Report- CRS हमीरपुर – जंगली वनरोज ने किसान को मार मार कर उतारा मौत के घाट, वही किसान पर हमला करते वनरोज का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल, खेत से घर लौट रहे किसान पर वनरोज ने हमला कर ली जान, वही पुलिस और स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद वनरोज भागा, पुलिस ने घायल किसान को पहुंचाया अस्पताल, जहां डॉक्टरों ने किसान को किया मृत घोषित, घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास का।