CRS NEWS:- रायबरेली में हैवानों ने रिश्तों को निगला, महिला सुरक्षा का दावा तार-तार
एसपी के दुलारे बछरावां कोतवाल का व्यवहार देखिए, बछरावां कोतवाली क्षेत्र के चुरूवा में एक महिला के साथ दुर्दांत वारदात की गई। विषय जांच का है, लेकिन आरोप समाज को शर्मसार करने वाला बेहद गंभीर है। गांव वालों का कहना कि पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पी, फिर पत्नी का सामूहिक रेप कराया। इसके बाद महिला को गंभीर हालत में मोहनलालगंज के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। महिला की मौत हो गई। आरोप है कि कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने रात में ही लाश को जलवा दिया। ग्रामीणों का दबाव बढ़ा तो हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को केवल गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार से शुरुआत हुई इस घटना पर लगातार बछरावां पुलिस पर्दा डाल रही थी। कोतवाल कभी बाथरूम में गिरने से महिला की मौत बता रहे थे तो कभी नई कहानी समझ रहे थे। ग्रामीण पुलिस की शर्मनाक हरकतों और रवैया से नाराज हैं, कोतवाल विजेंद्र शर्मा अपनी स्टाइल में, खैर स्टाइल में होना भी चाहिए, एसपी का पूरा संरक्षण प्राप्त है, वैसे यह जरूर पूछना चाहिए कि चश्मा सर में रखना और गले में ब्लूटूथ लटकाना पुलिस आचरण नियमावली में कहां लिखा है…?