*एक बच्चें की मां पति छोड़ प्रेमी संग हुई फरार*।
*गदागंज रायबरेली*
गदागंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र कुमार निवासी जमुनीपुर चरुहार मजरे जलालपुर धई की पत्नी शांति उम्र लगभग 35 वर्ष जो आज सुबह लगभग 11 बजे प्रेमी संग फरार हो गई है वही पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी का गांव के ही उमेश पुत्र साहब दीन के साथ काफ़ी दिनो से आफेयर चल रहा था जब हमको पता चला तो मैंने अवैध सम्बन्ध का विरोध किया जब आज मैं सुबह मजदूरी करने चला गया तो जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई है काफ़ी खोजबीन किया पर कोई पता नहीं चल सका जिसकी लिखित शिकायत गदागंज थाना में की है वही साथ में मेरा 7 वर्ष का बेटा है उसको भी ले गई है गदागंज थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया तहरीर मिली है कार्यवाही की जायेगी
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT