गदागंज रायबरेली
बहन के वहा से घर वापस जा रहे युवक की अचानक दौड़ा पड़ने से हुई मौत ।
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर चौराहे पर आज सुबह एक युवक की अचानक मिर्गी आने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार संतलाल लाल पुत्र राम अवतार उम्र 45 वर्ष निवासी वाजिदपुर थाना नवाबगंज जो कल शाम को अपनी बहन के यहां पूरे तोड़ी सिंह का पुरवा मजरे बांसी रिहायक आया हुआ था जो आज सुबह अपने घर को जानें के लिए निकला था तभी कुरौली बुधकर चौराहा थाना गदागंज के पास उसको अचानक मिर्गी का दौड़ा पड़ गया जिससे कुछ ही मिनट में उसकी मृत्यु हो गई वही परिजनों ने बताया कि ये काफी दिनो से नशा भी करता था और काफ़ी कमजोर भी था वही।सूचना पर पहुंची गदागंज थाना प्रभारी राकेश चन्द्र आनंद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया वही मृत्यु किस वजह से हुई है वे पीएम रिर्पोट आने के बाद ही मालूम पड़ेगी
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT