CRS NEWS रायबरेली विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के बड़ी कुटी श्री राम जानकी मन्दिर चंदई चरुहार उसरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कुटी से लगे हुए गांव के छोटे नौनिहालों ने भगवान श्री कृष्णा की वेषभूषा धारण कर माखन की भरी मटकी तोड़ी। भगवान श्री कृष्ण से जुड़े कई गीतों पर भक्तों ने धमाल मचाया और नृत्य किया। जिसमें मन्दिर के महन्त बाबा अयोध्यादास जी महाराज ने सभी भक्तों को जन्माष्टमी मनाए जाने के कारणों को और जन्माष्टमी के महत्व को विस्तार से बताया। इस अवसर पर विनोद दुबे (पुजारी), राम गुलाम (पुजारी), सत्य नारायण, उदयभान, यशकरण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह (टिंपल), घनश्याम सिंह, राजेश्वर पाण्डे, लाला बाजपेई, प्रेम शंकर बाजपेई, देश राज, हरिओम, दीपू, अनुरूध सिंह, अभय सिंह, भुल्लूर, छेदी, सत्यजीत सिंह चौहान, रामसुमिरन दुबे, नरेंद्र पंडा, राजबहादुर मौर्या, महेश, गोविन्द विश्वकर्मा, राजबहादुर सिंह, धनराज सिंह, दिनेश सिंह, शिव प्रताप सिंह, रूधप्रताप सिंह, विशोक सिंह, विजय सिंह, योगेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, हेमन्त सिंह, अरविंद्र सिंह (मुन्नू),आदि उपस्थित रहे।
CORRESPONDENT
RAEBARELI