लोकेशन रायबरेली
पेट्रोल और टंकी से निकला पानी पेट्रोल पंप की गजब कहानी
एंकर पेट्रोल पंप में पेट्रोल कम डालने के कई मामले आपने देखे होंगे लेकिन पेट्रोल की जगह पानी डालने का मामला प्रकाश में आया है रायबरेली शहर के जैन पेट्रोल पंप में कस्टमर ने अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवारा कुछ दूर गया तो गाड़ी बंद हुई मिस्त्री ने देखा और बताया कि इसमें आपने पेट्रोल की जगह पानी भरवा लिया कस्टमर वापस गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा और जब टंकी खोलकर बोतल में भर गया तो पेट्रोल की जगह पानी निकला अब इसकी जिम्मेदारी पेट्रोल पंप के मालिक लेने के लिए तैयार नहीं है और तरह-तरह की दलील दे रहे हैं
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT