लोकेशन रायबरेली
स्लग अंगूठे में चोट लगी तो जिला अस्पताल में 745 का इंजेक्शन लिखा गया
एंकर भ्रष्टाचार रोकने की चाहे जितनी दलीलें सरकार की तरफ से दी जाए लेकिन सब बेमानी साबित होगी जब तक सख्ती नहीं होगी l रायबरेली जिला अस्पताल में स्वामी दयाल नाम के एक बुजुर्ग अंगूठे में चोट लगने पर इलाज के लिए इमरजेंसी पहुंचा जहां तैनात डॉक्टर ने अंगूठे में चोट लगने के इलाज के लिए 745 का बाहर से इंजेक्शन लिख दिया अब सोचिए एक टिटनेस का इंजेक्शन लगना चाहिए और 745 का इंजेक्शन बाहर से लिख दिया ऐसे में जिला अस्पताल को अगर सेमी प्राइवेट अस्पताल कहा जाए तो गलत नहीं होगा l
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT