किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिवार में छाया मातम
गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मखदुमपुर पुलिस चौकी के गांव गढ़ी मनिहर में किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया प्राप्त जानकारी अनुसार गढ़ी मनिहर निवासी प्रेमचंद की पुत्री रुचि उर्फ नैना उम्र लगभग 14 वर्ष घर के अन्दर दोपहर के समय जब घर के सदस्य खेत पर काम करने गए हुए थे फांसी के फन्दे से झूलकर अपनी जान दे दी गांव में खबर आग की तरह फ़ैल गई रुचि के पिता प्रेमचंद ने बताया जब हम लोग आये तो देखा घर के अंदर धन्नी के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मखदुमपुर चौकी इंचार्ज रवि सिंह ने बताया कि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक किशोरी नैना पंडित राम शरण मिश्र इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT