नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को किया पुलिस ने क्या गिरफ्तार!
CRS पुवायँ/शाहजहाँपुर-बलात्कार का फरार आरोपी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया! बलात्कार मुकदमा से सम्बन्धित नामित नन्दू को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जेवा रोड पर पुल के पास उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह क्षेत्र से कहीं बाहर भाग जाने की फिराक़ में खडा था!
30. नवंबर 24 को थाना पुवायां पर तहरीर देकर अभियुक्त नन्दू निवासी खुटार जिला शाहजहाँपुर के विरुद्ध वादिनी की नाबालिक पुत्री के साथ गलत काम (बलात्कार) करने के सम्बन्ध मे पंजीकृत कराया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान द्वारा स्वंय ग्रहण कर सम्पादित की जा रही थी!
मुखविर की सूचना पर पकड़े नंदू से पूंछ तांछ में पुलिस को उसने अपना नाम संतोष कुमार उर्फ नंदू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम इटौआ थाना खुटार बताया!
लगभग 12.30 बजे नंदू को पुलिस ने हिरासत में लिया जिसको बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया!