जलनिग़म की लेटतीफी के कारण नगर भर की सड़के महीने से खुदी पड़ी, जनजीवन अस्तव्यस्त!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-जहाँ जिन गलियों में जलनिग़म द्वारा पाईप लाईन बिछा कर काम निपटा दिया गया वहाँ भी अब तक सड़क के अभी तक खुदी पड़ी है जिससे नगरवासियों को निकल बैठने में कठिन समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है! जलनिग़म की लेटलतीफी के कारण नगर भर का जनजीवन अस्तव्यस्त सा दिखाई दे रहा है!
पेयजल समस्या से निपटने के लिए जलनिग़म द्वारा किए जा रहे नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य नगर को विकास की बुलंदी पर ले जाने की एक अच्छी पहल जरुर है परन्तु साथ ही काम निपटाने के साथ ही खोदी गई सड़को और गिलियों की मरम्मत साथ साथ ही होती रहने से नगरवासियों को लगभग साल भर से आवाग़मन की समस्या से नही जूझना पड़ता!
लगभग एक वर्ष होने को है और सड़कों को खोदकर डाल दिया गया है जिसमें रोज़ कई व्यक्ति गिरकर चोटिल हो रहे! नगर के में नगरवासियों, स्कूल विद्यार्थियों का रास्ता निकलना मुश्किल ही नही बल्कि गिर कर चोटिल होने जैसी अनेको समस्याएं पैदा हो गई परन्तु इस सबके बाद भी जहाँ जनप्रतिनिधी इस पर पूरी तरह मौन है तो वहीं सम्मानित स्थानीय सभासदो द्वारा भी इस पर कोई प्रतिक्रिया होती नज़र नही आती जबकि चुनाव आते ही वोट के लिए जहाँ दिन रात संगे बने रहने का ढ़ोल बजता है तो वहीं वोट की खरीद फरोख्त करने में भी चूक नही रखी जाती!
![](https://crimereportsearch.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220331-WA0000.jpg)