NHI के आड़ में चोरी से बेची जा रही मिट्टी , मिट्टी डालते समय डंपर पलटा ड्राइवर मौके फरार
गंगा एक्सप्रेस में लगे डंपर जो चोरी से ड्राइवर के साठ गांठ से बेची जा रही मिट्टी , मिट्टी डालते समय डंपर पलटा
पूरा मामला रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे पवारन के पुरवा के पास से खोदी जा रही मिट्टी में लगे डंपर जो बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे में जगतपुर थाना क्षेत्र के चिचौली गांव के पास मिट्टी ले जाते है वही ड्राइवर के साठ गांठ से रास्ते में ही चोरी से मिट्टी बेच दी जाती है वही आज चोरी से गदागंज थाना क्षेत्र के डलमऊ ऊंचाहार मार्ग पर विसुनदास पुर गांव के पास ड्राइवर के द्वारा चोरी से रोट के किनारे बने एक निजी मकान में बिना किसी अनुमति के मिट्टी डाली जा रही थी मिट्टी डालते समय डंपर पलट गया जब इसकी सूचना गदागंज पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई वही ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT