डभौरा निवासी व 3 अन्य खनन माफियाओं के बिरुध थाना समाधान दिव में डीएम से शिकायत!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-दबंगई के बल पर गुंडई के साथ अबैधखनन करने वाले डभौरा निवासी खनन माफियाँ शमीम पुत्र जमील सहित तीन अन्य के बिरुध थाना समधान दिवस के दौरान, डी० एम० व एस० पी० के समक्ष अजय सिंह ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है!
डभौरा निवासी खनन माफिया शमीम पुत्र जमील, महिन्द्रा 575 टैक्टर व पप्पू पुत्र नामालूम, सोनालिका टैक्टर 35 नि० कुतुब पुर तथा मुकेश पुत्र नन्हकू निव ग्राम रटा के बिरुध थाना समाधान दिवस में एस व डीएम के समक्ष प्रस्तुत हो अजय कुमार सिंह पुत्र नरेन्द्र पाल सिंह ने लिखित शिकायत दी!
शिकायत में अजय ने आरोप लगाया है कि उक्त खनन माफिया उसके खेत भूमि गाटा सं० 66 ग रक़बा-1.193 हे० से अबैझ रूप से दबंगई के साथ खनन कर रहे हैं! बिरोध करने पर धमकाते हैं तथा झगड़ा कर मारपीट करने पर उतारु हो जाते हैं! राजनीति सरंक्षण में अबैध खनन कर रहे उक्त खनन माफिया पुलिस से भी नही डरते!