मनोज प्रबल, सुरेंद्र सिंघल, मिर्जा फिरोज बेग,नवनीत पांडे, इमरान सागर को बनाया गया संरक्षक!
तहसील तिलहर में आल इन्डियन प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन की इकाई हुई गठित!
राजाराम गुप्ता अध्यक्ष,अनुराग अग्रवाल महामंत्री मनोनीत!
कुलदीप मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा, प्रशांत शर्मा, पुष्पेंद्र गुर्जर सौरभ गुप्ता को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली!
इंद्रभान सिंह बीनू को जिला संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर पालिका परिषद तिलहर सभागार में रविवार को ऑल इन्डियन प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्राहण कार्यक्रम आयोजित किया! आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एप्जा के चीफ कॉर्डीनेटर अनुराग़ सारथी की गरिमामई उपस्थिति में सर्व समत्ति से तिलहर कमेटी के गठन के बाद तहसील पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई!
कार्यक्रम में आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा के चीफ कोऑर्डिनेटर, अनुराग सारथी द्वारा जिला अध्यक्ष अरविन्द त्रिपाठी, जिला महासचिव अनुराग मिश्रा उर्फ राजू, जिला महामंत्री विशुन दयाल कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा की उपस्थिति में राजाराम गुप्ता को तहसील अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल को महामंत्री मनोनीत किया गया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदेव मिश्रा एवं उपाध्यक्ष के पद पर प्रशांत शर्मा, सूर्यकांत मिश्रा पुष्पेंद्र गुर्जर को मनोनीत किया गया!
तहसील तिलहर इकाई के महासचिव पद पर अनुज कुमार सिंह, राजा भैया, अनुज त्रिपाठी, कामरान अंसारी, वैभव मिश्रा, अनुज कुमार को मनोनीत किए गए जबकि कोषाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह सचिव नरेश सक्सेना, राजेंद्र सिंह, गोपी चौहान, अनुज यादव और संयुक्त सचिव दीपक राठौर, अवनीश सिंह, पवन तोमर अरविंद गुप्ता, राजीव शर्मा, रवि मिश्रा को बनाया गया!
हिन्दुस्तान संवाददाता इंद्रभान सिंह बीनू को संगठन के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव देखते हुए चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने उन्हे जिला संगठन मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी! कटरा खुदागंज ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर इमरान खाँ को जिम्मेदारी सौंपते हुए तत्काल इकाई का गठित करने के निर्देश दिए गए!
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मिर्जा फिरोज बेग ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की पत्रकारों को जरूर तब पड़ती है जब कोई घटना घटित होने पर संस्थान अपने हाथ खड़े कर देते हैं! वरिष्ठ पत्रकार मनोज प्रबल ने कहा कि आज जिले में ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) से लगभग 250 पत्रकार जुड़ चुके हैं! जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में किसी संगठन से पत्रकार जुड़े हैं! वरिष्ठ पत्रकार भगवान शरण शर्मा, जिला महासचिव अनुराग मिश्रा राजू, महामंत्री विशुन दयाल कनौजिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया!
इससे पूर्व, तिलहर तहसील के पत्रकारों द्वारा चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी, जिला अध्यक्ष अरविन्द त्रिपाठी सहित जिले के पदाधिकारियों का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार इमरान सागर द्वारा किया गया! कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में तिलहर कटरा जैतीपुर गढ़िया रंगीन खुदागंज निगोही आदि के पत्रकार गण उपस्थित रहे!
