*report crs खीरो रायबरेली आज दिनांक 21 जून 2022 को शिव समाज सेवा उत्थान समिति द्वारा प्रातः 6:00 से 8:00 तक योगाभ्यास का कार्यक्रम ग्राम पंचायत मदनापुर खीरों रायबरेली में कराया गया संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला विगत वर्षों से समाजिक कार्यों में रूचि लेकर समाज को सही प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं भारत सरकार के द्वारा चल रही पहल में आज योगाभ्यास के माध्यम से श्री शुक्ल ने अच्छा कार्य किया है आशीष शुक्ल का कहना है कि योगाभ्यास हर किसी के व्यक्तित्व में शामिल होना चाहिए नाना प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोग योगाभ्यास से दूर रहने के कारण परेशान रहते हैं इन परेशानियों का निदान योगाभ्यास के माध्यम से कम किया जा सकता है जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करते हैं उन्हें यह देखा गया है कि वह स्वस्थ ही रहते हैं आज के योगाभ्यास के आयोजन में क्षेत्र के लोग एवं काफी मात्रा में बच्चे उपस्थित हुए योगाभ्यास सिखाने के लिए उपस्थित अमित तिवारी ने बच्चों को दर्जनों प्रकार की योगाभ्यास की सीख दी साथ में उपस्थित ग्राम प्रधान सर्वेश यादव संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला योगा टीचर अमित तिवारी बच्चों में पूजा नैंसी आशीष वर्मा आदि उपस्थित थे साथ ही साथ शिव समाज सेवा उत्थान समिति की अन्य शाखाओं में भी योगाभ्यास हुआ जिसमें बीबीपुर अमावां रायबरेली अंजलि सविता, कुसमी जगतपुर में शिवानी शर्मा, विक्रमाजीत का पुरवा राही में रागिनी शुक्ला, रामपुर बछरावां में सत्या शुक्ला , श्रीकण्ठ नगर बूढ़नपुर अमावां में ममता शुक्ला, राज मिश्र ने बच्चों को योगाभ्यास से जागरुक किया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT