
CRS NEWS रायबरेली जगत पुर कोतवाली क्षेत्र के दौलत पुर के पास तेज रफ्तार बुलेट खाई में गिरने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 नम्बर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में उपचार के लिए भेजा गया मौके पर 112 की पुलिस मौजूद रही घायल व्यक्ति की पहचान शाई पुर निवासी दीप सिंह पुत्र अशोक सिंह के रूप में हुई आप को दे कि शाई पुर निवासी दीप सिंह किसी काम के सिलसिले में पिछवारा चौराहा आया था तभी लौटते समय तेज रफ्तार होने की वजह से नियंत्रित खाई में गिर ग ए जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए लोगों की मदद से 108 नम्बर से नजदीकी अस्पताल सीएचसी में भर्ती कराया गया गाड़ी का up 33 cb 4976 के रूप में हुई है

Chief Editor
Managing Director