
ऐंन्टी करेप्शन टीम ने दस हजार घूस लेते उपनिरीक्षक सलोन को पकड़ा
सलोन कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजापुर मे हड़कम्प उस समय मच गया जब वादी के घर विवेचना के नाम पर 10000 रूपये के घूस लेने उपनिरीक्षक सलोन बाबूखान पहुंचा वहीं लखनऊ जोन ऐन्टीकरेप्शन टीम ने दबोच लिया
सूत्रो से मिली जानकारी दरोगा द्वारा किसी मारपीट की विवेचना की जा रही थी।
जिसमे 20 मार्च को फाइनल रिपोर्ट लग चुकी थी
फिर भी दरोगा बाबू खान 17 अप्रैल वृहस्पतिवार दोपहर को वादी के घर पहुंच गया तभी घात लगाए वैठे ऐन्टी करेप्शन टीम ने दरोगा को दस हजार रूपये घूस लेते रंगे हांथ पकड़ लिया
एंटी करेप्शन टीम द्वारा दरोगा को गिरप्तार करने के बाद पुलिस विभाग मे हड़कम्प मच गया
क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की ऐंटी करप्शन टीम द्वारा दरोगा बाबू खान को घूस लेते पकड़ा गया है आगे कार्यवाही प्रचलित है।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT