रायबरेली सालोन
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
सलोन रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कुमहारन का पुरवा निवासी राकेश कुमार गुप्ता का पुत्र यस कुमार उम्र लगभग 7 वर्ष की अचानक आंखो में दर्द होने लगा तबीयत बिगड़ती देख मृतक के पिता ने पूछा बेटा क्या हुआ तो लड़के ने बताया किसी कीड़े ने मुझे काट लिया है जिससे आंख में मेरे दर्द हो रहा है तभी फौरन उसके पिता ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालोन लेकर गए जहां पर घंटों अपने बेटे के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में पिता इधर उधर भटकता रहा पर किसी डॉक्टर ने एक भी ना सुनी पिता का कहना है अगर डॉक्टरों ने मेरे बेटे को देख लिया होता तो आज मेरा बेटा जिंदा होता रमेश कुमार गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सुबह किसी जहरीले जंतु ने यश कुमार गुप्ता को काट लिया था तभी अचानक ग्रामीणों में हड़कंप सा मच गया जब उसे सलोन सीएससी लेकर गए तो वहां एक भी डॉक्टर उन्हें नहीं मिले काफी परेशान होने के बाद में डॉक्टर आए डाक्टर के लेट आने के बाद जब डाक्टर ने देखा तब तक बहुत देर होचुकी थी और तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी अगर बच्चे को समय रहते इलाज मिल जाता तो शायद बच्चे की जान बच जाती जब घटना की जानकरी सलोन पुलिस को लगी तो जाकर घटना की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT