गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली – प्रधान ग्राम पंचायत का मुख्य प्रतिनिधि होता है। जोकि ग्राम पंचायत के समस्त विकास और योजनाओ के कार्य का दायित्व मुखिया के पास होता है और जो भी सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और उनके बारे में जानकारी देना होता है वैसे ही एक मामला ग्राम सभा जोतियामऊ वि० खण्ड डलमऊ जनपद रायबरेली का जहां सरकार द्वारा पंचायत में जल जीवन मिशन के अर्न्तगत इलेक्ट्रिशियन के पद पर दो पदो की भर्ती निकली हैं जिस पर ग्राम प्रधान श्री रामसुमेर ने बिना किसी प्रस्ताव किये बिना डुग्गी पिटवाये व ग्राम सभा में बिना किसी को सूचना देकर गोपनीय रूप से अपने सगे भतीजे सुजीत कुमार पुत्र रामधनी व राहुल कुमार पुत्र रामअधार को इलेक्ट्रिशियन पद पर भर्ती करवा दिया जब गांव के शिक्षित बेरोजगार लोगो को इसकी जानकारी प्राप्त हुई तो लोगों ने ग्राम प्रधान के घर जाकर सम्पर्क किया तो प्रधान द्वारा गुमराह किया गया कि अभी कोई नहीं आयी है. आयेगी तो बताएंगे लोगों को प्रधान की बात पर शक होने पर जब लोगो ने ब्लाक पहुँच के देखा कि ब्लाक में जिन लोगों का चयन हो गया था उन सभी लोगो को अन्दर बुलाया जा रहा था तो और लोगों ने प्रधान को फार्म दिया तो फार्म में इलेक्ट्रिशियन पद भरा था तो प्रधान ने फार्म लेने से मना कर दिया कहा कि इलेक्ट्रिशियन के पद भर चुके है उसमें नियुक्ति हो चुकी है प्रधान द्वारा गांव के शिक्षित बेरोजगार लोगो के फार्म नही लिये गये हैं प्रधान जी ने कहा कि यदि नौकरी करनी है तो 50000/ पचास हजार रुपये लगेंगें अभी प्लम्बर, फीटर, पम्प आपरेटर मोटर मैकेनिक के 11 पदों पर भर्ती होनी है पैसे की व्यवस्था कर लो पैसे मुझे ब्लाक व तहसील में अधिकारियों को देने होंगे तो हम लोगो ने पैसे देने का विरोध किया तो प्रधान द्वारा गांव के लोगों को गाली दी गई व अभद्रता की गई प्रधान ने कहा नौकरी करनी है तो पैसे देने होंगें नहीं तुमको जहां जाना हो यहां जाओ मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा । शिक्षित बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा हमारे हक को छीना जा रहा है महोदय जो 11 पद बचे हैं उसमें प्रधान ने अपने सगे पुत्र ललित कुमार भतीजे दीपक कुमार, कुलदीप कुमार, रोहित कुमार, ललिता देवी, कु०किरन, सरिता कु०साधना आदि के फार्म भरकर रखे हुए हैं प्रधान ने कहा है कि मेरे घर के फार्मों के बाद यदि जगह शेष बचेंगी जो 50000/ हजार रूपये देगा उसको रखेंगे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT