समाज में हर वर्ग के व्यक्ति को सहयोग करने की भावना ही सर्वोपरि रामदेव पाल!
Report CRS रायबरेली भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कंबल वितरित करके उस तबके को राहत देने का प्रयास किया है जो ठंड में असहाय महसूस करता है और ठंड जल्दी जाए इसके लिए प्रार्थना करता है लिए
शहर के देवानंदपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव पाल और पूर्व प्रत्याशी रही सोनिया रस्तोगी ने श्रम दाताओं और कामगारों के बीच जाकर कंबल वितरित किया।
जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि समाज का वो वर्ग जो किन्ही कारणों से अपने को असहाय महसूस करता है उसको सहारा देने का काम करना ही सबसे बड़ी सेवा है उन्होंने बताया कि ठंड में उस श्रमदाता को असहज़ महसूस ना हो इसलिए संगठन ने उनके बीच जाकर उन्हें सहारा देने और ठंड से बचाने के लिए कंबर देने का काम किया है लिए।
पूर्व प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी ने श्रमदाताओं को कंबल वितरित करके कहां की ये वो वर्ग है जो शारीरिक परिश्रम करके सड़क बनाने से लेकर ऊंची ऊंची इमारतें बनाने तक का काम करता है और खुद अपने लिए एक ढंग का मकान तक नहीं बना पाता है हम सभी का ये दायित्व है कि ऐसे वर्ग का सहयोग करें और हर स्तर पर उन्हें इस बात का एहसास ना होने दें कि वो समाज से पृथक हैं।
देवानंदपुर के स्थानीय निवासी गुड्डू मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी संख्या में मंदिर है इसलिए इस क्षेत्र का नाम देवानंदपुर पड़ा।
कार्यक्रम में इंजीनियर विजय रस्तोगी विजय बाजपाई मोहन पांडे वाणी पांडे गुड्डू मिश्रा राजेश श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी भुवन पांडे राहुल सिंह रवि चौरसिया जोगी पंडित अरुण यादव और गुड्डू मिश्रा मौजूद रहे।