डलमऊ रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली डलमऊ नगर पंचायत में हो रहा है। जानवरों के प्रति अत्याचार यह सांड लगभग 15 दिनों से गले में सरिया पड़ी हुई है। जिसको देखने वाला कोई नहीं अस्पताल परिसर के पास से मुराई बाग चौराहे तक घूमता है। जिसको कोई नहीं देखता है। सरकार केवल गौशाला के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। और गौशाला और जानवरों के प्रति फेसबुक में फोटो डालकर उदासीनता दिखाते हैं क्या ऐसे कृत्य करने वालों को माफ कर देना चाहिए और वही मुराई बाग के पास में सरकारी अस्पताल है। जबकि यह किसी को दिखाई नहीं दिया जब डीएम साहब का दौरा होता है तब यही कर्मचारी डंडा लेकर भगाते हैं और आज खुले में दर्द को लिए हुए घूम रहा है जिसको देखने वाला कोई नहीं है बेजुबानों पर लोगों को तरस नहीं आती जिम्मेदारों की अनदेखी नज़र आ रही है ब्लाक के अधिकारी और अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों को अभी जैसे मालूम ही नहीं सब जान बूझकर अनजान बने हुए हैं अब देखना है कि क्या इस बेजुबान जानवर पर सम्बंधित अधिकारियों व जिम्मेदारों की नजर पड़ती है यह ऐसे ही रास्ते व चौराहे पर घायल सांड दर्द से कराहता रहेगा।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT