गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे पच्चीस हजार इनामीया बदमाश को पकड़ कर भेजा जेल
ऊँचाहार रायबरेली
ऊँचाहार पुलिस ने प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना के अंतर्गत गोतनी गांव निवास रोहित निषाद को गिरफ्तार किया रोहित निषाद ऊंचाहार कोतवाली में पंजीकृत गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल था कोतवाल शिव शंकर ने बताया ना तो न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहा था न तो घर पर मिलता था चोरी छिपे वह गांव आता-जाता रहता था जिसके कारण पुलिस अधीक्षक ने13=4=2022को उसके ऊपर 25,000 का इनाम घोषित किया गया।
15=4=2022 को मुखबिर की सुचना पर ऊँचाहार बस स्टाफ पर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।