गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना प्रभारी शरद कुमार गदागंज पुलिस बल के साथ निकले क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा व अमन-चैन एवं न्याय दिलाने का जुनून रखने वाले नवांगतुक थाना प्रभारी शरद कुमार समस्त स्टाप के साथ गदागंज चौराहे का पैदल भ्रमण किया लोगों से अपील की कोई भी व्यक्ति अशांति न फैलाएं सभी को बराबर सम्मान व न्याय मिलेगा गदागंज पुलिस स्टेशन से गदागंज चौराहे पहुंचकर चौराहे से जलालपुर धई रोड पर रेलवे फाटक तक,गौरा रोड पर टैक्सी स्टैण्ड नहर तक डलमऊ रोड़ कोपरेटिव तक पैदल भ्रमण कर क्षेत्रीय लोगों से अपील की गई अराजकता न फैलाएं और क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखें पुलिस प्रशासन आपके साथ सदैव खड़ी नजर आएंगी वहीं नवांगतुक थाना प्रभारी शरद कुमार के साथ दरोगा अखिल तोमर, दरोगा अजय यादव, दरोगा मनोज कुमार, सिपाही दिलीप कुमार, मेघश्याम, रामसनेही, शैलेन्द्र, कामेन्द्र आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT