गदागंज रायबरेली-
थाना गदागंज छेत्र के कुरौली बुधकर के पूरे भज्जी का पुरवा गाँव के पास एक छोटी सी लड़की
इधर उधर भटकती हुई मिली और जब काफ़ी अंधेरा हो गया तभी रास्ते से गुजर रहे एक युवक नें उस छोटी सी लड़की से पूछ ताछ करने लगा लेकिन लड़की कुछ बोल नहीं पाती थी और ना तो कुछ सुन पाती थी उसके बाद धीरे धीरे काफ़ी भीड़ इकठ्ठा होने लगी तो ग्रामीणों नें 112 नंबर डायल किया उसके बाद पी आर वी पुलिस 1770 मौके पर पहुंच कर लड़की को गाड़ी पर बैठा कर ग्रामीणों की मदद से थाना गदागंज पहुंचा दिया गया यह मामला कल लगभग शाम 7 बजे का है l