श्रीमती दीपमाला झा कनाडा, /जमशेदपुर झारखंड गोकना घाट पर किया गंगा महाआरती दीपदान
ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार के गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति और गंगा विचार मंच नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में गंगा महाआरती एवं दीपदान का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दीपमाला झ जी कनाडा/जमशेदपुर झारखंड रही। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रोफेसर शिवकरण शुक्ला पूर्व डायरेक्टर छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग रायपुर छत्तीसगढ़ रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी जी महाराज प्रांतीय संयोजक गंगा विचार मंच नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार रहे । सर्वप्रथम बाबा भोलेनाथ और हनुमान स्वामी की आराधना की गई उसके बाद पतित पावनी मां गंगा की पूजा अर्चना की गई ।गंगा महाआरती एवं दीपदान कर लोक कल्याण की कामना की तथा मां गंगा को निर्मल और स्वच्छ देख मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों का हृदय गदगद हो गया और कहां यह मिनी हरिद्वार है। घाटों की स्वच्छता देख कर के मन प्रफुल्लित हुआ ।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती दीपमाला झा जीने वृक्षारोपण व अन्य विकास कार्य की बात कही डॉ डॉक्टर प्रोफेसर शिवकरण शुक्ल जीने इस घाट के महत्व की विशेषता बताइए अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी विजय राघव दास जी महाराज ने गोकना घाट को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने पर उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन और पूजन वरिष्ठ पुरोहित/ सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने संपन्न कराया उक्त अवसर पर डॉक्टर शिवा त्रिपाठी ,श्रीमती शीला मिश्रा झारखंड, श्री श्रवण अवस्थी रायबरेली, आशीष वर्मा ,अनिल पांडे, अर्पित कुमार, अमरेंद्र बहादुर सिंह, मोहनलाल यादव, अंदना द्विवेदी, काजोल दुबे , देवदत्त दीक्षित, सोमेश कुमार अनेक उपस्थित रहे।