एसआर मैच क्रिकेट अकेडमी बरेली 203 रन बनाकर आल आउट हो गई!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-सूरज कांति गुर्जर क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का लीग मैच गुर्जर क्लब बनाम तिलहर टाइटंस के मध्य खेला गया! तिलहर टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन का लक्ष्य दिया! तिलक टाइटंस की तरफ से सर्वाधिक रन, कुमार राहुल 25, कपिल नारायण 34, गुर्जर क्लब की तरफ से अरीब खान तीन विकेट, उत्कर्ष शर्मा दो विकेट सबसे सफल गेंदबाज रहे! गुर्जर खेड़ा क्लब में इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया! मैन ऑफ द मैच उत्कर्ष शर्मा! दूसरा मैच दिन का एसआर मैच क्रिकेट अकैडमी बरेली बनाम तिलहर टाइटंस के मध्य खेला गया जिसमें तिलहर टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 का लक्ष्य दिया! तिलक टाइटंस की तरफ से अनंत बीर 68! रिजवान अली 57 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे! एसआर मैच क्रिकेट अकेडमी बरेली 203 रन बनाकर आल आउट हो गई! बेहद रोमांचक मैच को शीला टाइटंस में 12 रन के साथ जीत लिया! इस मैच के मैन ऑफ द मैच अनंत वीर! आज के मैच के अंपायर मुनाजिर नियाजी आकाश शर्मा, ऑनलाइन स्कोरर आशीष यादव, अभिषेक गंगवार, सपोर्ट स्टाफ प्रांजल त्रिपाठी, अंशुमन यादव, अरुण तोमर, अमर सिंह, विपुल सिंह, अंश गंगवार, अमित यादव सरवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे!