सेवा शुल्क के बिना CHC तिलहर में नही होता है कोई काम!
वीडियों में मिल रहे है अबैध बसूली के प्रमाण!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित जन्म प्रमाण जारी करने, बच्चे की डिलीवरी कराने आदि कार्य में स्टाफ जम कर अबैध धनबसूली करने में लगा है! यह अबैध धनबसूली सेवा शुल्क के रूप में बसूले जा रहे हैं! हालांकि इन बातो पर विश्वास करना और उस पर लिखना बेबुनायाद हो सकता है लेकिन प्रमाण के तौर पर इस सम्बन्ध में दो अलग अलग स्टिंग वीडियों उप्लब्ध कराए गए हैं!
बताते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा जन जन तक नि:शुल्क पहुंचाने के लिए दृणसंकल्प होते हुए सरकारी विभागो में अबैध धनबसूली पर काफी सख्त है और अक्सर सख्ती के नये नये दिशा निर्देश जारी कर रिपोर्ट तलब करती रहती है परन्तु इसके बाद भी CHC तिलहर स्थित अबैध धन बसूली रुकने का नाम नही ले रही है! एक ओर जहाँ अस्पताल मे प्रवेश करते ही दिवार पर (कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रुपये मांगता है तो तत्काल इस नम्बर 7037085510 पर सूचना दें-आज्ञा से चिकित्सा अधिक्षक सा० स्वा० केन्द्र तिलहर) लेकिन बिडंबना है कि जब कभी शिकायत की गई तो अस्पताल कर्मचारियों के कोपभाज का शिकार शिकायतकर्ता को ही होते देखा गया!