खुला रहा रामचंद्रपुर स्थित रेलवे का गेट, गुजर गई ट्रेन।
ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार। रेलवे के कर्मचारी कुछ इस कदर बेखबर है कि उन्हें गाड़ी आने तक की सूचना नहीं मिली। एक सप्ताह पूर्व 7सी रेलवे क्रॉसिंग का गेट खुला रहा। और इस बीच खुले गेट से रेलगाड़ियों का संचालन होता रहा। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जिसका किसी ने वीडियो बना बृहस्पतिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिसके बाद रेल कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
मामला लखनऊ प्रयागराज स्थित रेलखंड के रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन स्थित 7सी गेट का बताया जा रहा है। बताते हैं कि शुक्रवार की रात करीब दस बजे उक्त गेट खुला रहा। इस बीच एक रेलगाड़ी तेज गति से रायबरेली से ऊंचाहार की ओर गुजरी है। ट्रेन के गुजरने से पहले उस रूट के रेलवे क्रॉसिंग के गेट बंद कर दिए जाते हैं। लेकिन ट्रेन गुजरते समय रामचंद्रपुर क्रॉसिंग का गेट बंद नहीं हुआ। गनीमत रही कि ट्रेन की आवाज व लाईट देखकर जमुनापुर चंड़रयी मार्ग पर आने जाने वाले लोगों ने रेलखंड के दोनों ओर स्वत: ही वाहन खड़े कर लिए। लोगों की सूझबूझ की वजह से कोई हादसा घटित नहीं हुआ। इसका वाहन स्वामियों द्वारा वीडियो बना लिया, और बृहस्पतिवार को इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिसके बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई। ऊंचाहार रेलवे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसी कोई घटना घटित हुई होती तो ट्रेन चालक व ट्रेन पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना दी गई होती।