CRS AGENCY। फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ गदर 2 ने मंगलवार (पांचवें दिन) 55.40 करोड़ का कलेक्शन किया हैइसी के साथ फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228.98 करोड़ हो गया है।इसी के साथ फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228.98 करोड़ हो गया है। सनी देओल कि फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं इसके कलेक्शन की तुलना शारूख खान की पठान से होने लगी है ।इसी के साथ फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228.98 करोड़ हो गया है इसके अलावा मशहूर एक्टर अदनान सिद्दीकी का रियलिटी शो ‘तमाशा’ देखकर आप इंडियन ‘बिग बॉस’ की कमी से उभर सकते हैं।लोग कह रहे हैं ‘गदर 2’अब एक मूवी नहीं रहीं एक उत्सव बन चुका है और ये सच होता दिख रहा है. ब्लॉकबस्टर ‘गदर’ के बाद फिल्म की सीक्वल ‘गदर 2’ अब
लेकर भी ऑडियंस में वही क्रेज दिख रहा है.।