Report- CRS ऊंचाहार: रायबरेली! रायबरेली जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता इस बार एनटीपीसी स्पोर्ट्स स्टेडियम ऊंचाहार में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में जिले के सैकड़ों कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया प्रतियोगिता का आयोजन एनटीपीसी के प्रांगण में कराटे एसोसिएशन के देखरेख में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी ऊंचाहार के हेड ऑफ प्लांट श्री कमलेश सोनी एचआर डिपार्टमेंट से मेघा घई स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष के डी यादव सचिव उज्जवल प्रताप सिंह और लक्ष्मीकांत सिंह उपस्थित रहे साथ ही राइजिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल के मैनेजर एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही विस्तृत स्तर पर किया गया था। एनटीपीसी ऊंचाहार के हेड ऑफ प्लांट श्री कमलेश सोनी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद और ऐसे ही एनटीपीसी का नाम रोशन करते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही उन्होंने बताया खेल में जहां एक तरफ अच्छा भविष्य है तो वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी कभी बीमार नहीं पड़ता ना ही उसे जल्दी कोई बीमारी होती है। श्री कमलेश सोनी ने जय एनटीपीसी जय कराटे का नारा दिया। कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष/संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बच्चों का हौसला बढ़ाया जितने भी मेडलिस्ट बच्चे इस चैंपियनशिप में बने और उन में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों का सिलेक्शन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। रायबरेली जिला कराटे संघ के सचिव/ टेक्निकल डायरेक्टर शंशाई राहुल कुमार पटेल ने प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में रैफरी और जज की भूमिका निभाने के लिए जिले के बाहर से टीम बुलाई गई थी। जिनमें मुख्य रुप से श्याम बाबू पटेल, कुलदीप कुमार, गगन कुमार, लव कुश कुमार, अरुण कुमार, शुभम कुमार, रोहित कुमार, ने निर्णायक मंडल के रूप में कार्य किया तो वही सहायक की भूमिका निभाने में विमलेश सिंह, खुशी चौहान, सिमर घई ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिले से आए कोचों में शिवानी साहू बछरावां, रितिका गुप्ता रायबरेली आशीष जयसवाल रायबरेली विवेक मौर्य सलोन, रितिक गुप्ता, तुषार चौहान ,आदेश सोनकर, अल्ताफ, मोहम्मद आजम रहे इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 70 मेडल पाकर एनटीपीसी ऊंचाहार प्रथम स्थान पर रही तो वही 15 मेडल पाकर द्वितीय स्थान बछरावां टीम को और 7 मेडल पाकर तृतीय स्थान सलोन टीम को मिला। प्रतियोगिता का समापन हेड ऑफ प्लांट कमलेश सोनी द्वारा बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया गया।