CRS NEWS रायबरेली, 22.09.2023 बीते कई दिनों से सुपर मार्केट (गुरूतेग बहादुर मार्केट) के ध्वस्तीकरण कार्यवाही को उस समय विराम लग गया जब सांसद प्रतिनिधि किशोर लाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के. शुक्ला, पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरूतेग बहादुर मार्केट का ध्वस्तीकरण कतई नहीं किया जाएगा अलबत्ता मार्केट के उन हिस्सों का जीर्णोद्वार होगा, जो जर्जर है, इसके लिए एक बजट भी स्वीकृत करने की बात पालिकाध्यक्ष द्वारा कही गयी। व्यापारी नेता बसंत सिंह बग्गा के अथक प्रयास से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को पूर्ण विराम लग गया, गुरूतेग बहादुर मार्केट के व्यापारियों ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नगर पालिका परिषद रायबरेली की बोर्ड मीटिंग में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि लगभग 50 साल पूर्व निर्मित सुपर मार्केट को ध्वस्त करके नये सिरे से बहुमंजिला (अण्डर ग्राउण्ड सहित) भव्य काम्पलेक्स बनवाया जाय। इस जानकारी के साथ ही सुपर मार्केट के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने बताया कि बोर्ड में पास प्रस्ताव के अनुसार मुख्य बिन्दु के आधार पर नगर पालिका परिषद का कार्यालय अब रायबरली विकास प्राधिकरण में स्थानान्तरित हो जायेगा, बाकी व्यवस्थायें यथावत रहेंगी। अध्यक्ष के इस वक्तव्य पर सांसद प्रतिनिधि के.एल. शर्मा ने मुहर लगा दी और इसी के साथ व्यापारियों में हर्ष की लहर देखी गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह, धीरज श्रीवास्तव, मुकेश रस्तोगी, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, बाल जी त्रिपाठी, राजेश अग्रवाल, राजकुमार दीक्षित, विजय शंकर अग्निहोत्री गोल्डी गांधी, सतीश चावला, निरंजन सिंह गांधी, सरदार सोना सिंह, अतुल बाजपेयी, कमलजीत सिंह बग्गा, अमरीक सिंह अरोड़ा, गुरदीप सिंह मोंगा, कुलदीप अरोड़ा, महेन्दर सिंह गांधी आदि लोग उपस्थित रहे।