रायबरेली खीरों
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
एंकर रायबरेली में ईंट भट्ठे में तैनात चौकीदार की लोहे के राड से पीट पीट कर हुई हत्या जिले में मचा हड़कंप मामला थाना खीरों क्षेत्र के अंतर्गत दुकनहा गांव का है जहां छंगा पुत्र सुखई निवासी अजीतपुर क्षेत्र के ही आशू सिंह के भट्टे में चौकीदार था देर रात लगभग 3 बजे भट्टे ड्राइवर मलखान ईंट लादने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर आया था ड्राइवर मलखान ने चौकीदार को आवाज लगाई तो वह नहीं उठा तब उसने पास जा कर देखा तो चौकीदार खून से लथपथ मृत अवस्था में चारपाई में पड़ा था ड्राइवर मलखान के घटना की सूचना भट्ठा मालिक आशू सिंह को दी भट्टा मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के बाद उच्च अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया है पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर बारीकी से शव का परीक्षण कराने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT