रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली थाना गदागंज के प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार का स्थानांतरण गैर जनपद के लिए हो गया है थाना प्रभारी के स्थानांतरण की खबर इस तरह फैली जैसे पेट्रोल में आग जिसके कानों में पडी वह ऐसे मायूस हुआ कि उसकी शरीर निर्जीव हो गई हो बताया जा रहा है कि शरद कुमार ने जब से थाने का प्रभार संभाला था तभी से अपराधी और अपराध को समाप्त करने के संकल्प के साथ प्रारम्भ किया लेकिन लोक सभा चुनाव के पूर्व उनका गैर जनपद में भेज दिया गया जब कि शरद कुमार एक कर्मठ ईमानदार तेजतर्रार सरकार की मंशानुरूप कार्य करने वाले गुंडे माफियाओं के काल तो आम जनमानस के परम हितैषी तो दबे कुचले वर्गो के जन प्रिय लोकनायक मसीषा कहे देखे और सुने भी जाते रहे हमेशा प्रभारी पद पर रहकर उनका विशेष ध्यान रहता था कि बेकसूर फंसने न पाये और कसूर वार सजा पाने से वंचित न रहे शरद कुमार के कार्य करने का ढंग ही बडा सुन्दर एवं अतिश्योक्ति था थाने में हमेशा बराबर लोगों का बेहिचक मिलना जनसुनवाई के तहत,समय से ज्यादा बैठना और जनता की फरियाद को गंभीरतापूर्वक सुनकर विचारोंपरांत न्याय करना संतुष्ट करके जनता शिकायत कर्ता को वापस भेजना एक प्रार्थना पत्र पर एक बार न्याय करना था।शरद कुमार ने कहा था कि मानव समाज की सही सेवा करने वाला ही ईश्वर का दूसरा रुप माना जाता है।लेकिन लोगों की सोंच है कि थाना प्रभारी के जाने से अराजक तत्व होगे मस्त,दबे कुचले होंगें पस्त और आम जनमानस होगी त्रस्त।।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT