करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हुई हत्या के बिरोध में तिलहर में करणी सेना के दर्जनो सदस्यों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सौरभ कुमार सिंह गांधी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री को संवोदित चार सूत्रिय मांगपत्र आज उपजिलाधिकारी को सौपा!
पूर्व जिप० सदस्य श्री गांधी के नेतृत्व में नगर की करणी सेना के दर्जनो सदस्य नगर पालिका प्रागंण में जमा हुए और फिर जुलूस के रूप में यहाँ से मुख्य बाजार से होते हुए वे तहसील मुख्यालय पहुंचे! इस बीच करणी सेना के सदस्य अपनी मांगो के अन्तर्गत नारे लगाते रहे!
उन्होने माननीय प्रधान मंत्री को संवोदित अपने चार सूत्रिय ज्ञापन में मांग की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोगा मेड़ी की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए, हत्या के दोषियों को ऐसी सजा दी जाए जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके तथा तीसरी यह कि स्वर्गीय श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के एक परिजन को सरकारी नौकरी तथा 5 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए व उनको शहीद का दर्जा दिया जाए!
इस मौके पर इन्द्रभान सिंह (बीनू), पंकज सिंह, उदय प्रताप, चन्द्रभान सिंह, अशोक तोमर, राहुल तोमर, अजय गुप्ता, सुधीर कुमार, अजय प्रताप सिंह (टीटू), नीरज मोहन सिंह, ए० के० सिंह, संदीप रस्तोगी आदि
करणी सेना के दर्जनो सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल रहे!