DRM ऑर्गनाईजेशन का पहला डी-बेट कंपटिशन कार्यक्रम हुआ सफल!!
बिनर तूबानसीम को किया सम्मानित!
CRS दिल्ली-दिशा ऑर्गनाईजेशन की ओर से बच्चो के लिए पहला डिबेट कम्पटीशन कार्यक्रम आयोजित किया गया! इस कार्यक्रम में 7 स्कूल के बच्चो ने प्रतिभाग किया! शिक्षा के साथ बातचीत के तकनीकी़ स्तर पर भी बच्चो का ध्यान आक्रषित करने के लिए डिबेट कार्यक्रम एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित हो सकता है!
7 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रोग्राम महकी फिजा नामक यूट्यूब चैनल प्रमोट कर रहा था! चैनल ने पहला डेबिट कंपटीशन करवा कर बच्चो में एक और हौसला बढ़ाने का काम किया! यह प्रोग्राम 7 स्कूलो में 7 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक चला! सभी सातों स्कूलों में से एक-एक विजेता को लिया गया था!
डिबेट कम्पटीशन प्रोग्राम 16 दिसंबर को फाईनल हो गया! प्रोग्राम में मरियम मुनव्वर 7th क्लास एम एन मॉडल पब्लिक स्कूल से व फातिमा 8th क्लास, गोल्डन पब्लिक स्कूल से तथा 7th क्लास की स्टूडेंट हुमैरा ए बी एम पब्लिक स्कूल 8th क्लास की स्टूडेंट तूबा तसनीम दिनी इदारा से! इनाया 6th क्लास एस बी एम पब्लिक स्कूल! जोहा खान 6th क्लास लिटिल रोज मॉडर्न पब्लिक स्कूल! सुहाना 7th क्लास हैप्पी ब्राइट मॉडर्न पब्लिक स्कूल से!
डिबेट कंपटीशन प्रोग्राम में फाईनल में जज की भुमिका डॉ पूजा (हेल्थ हार्ट डायग्नोस्टीज) नसीम नबी (अध्यक्ष डी आर एम) डॉ वकार* (स्पाइनल फिजियोथेरेपी सेंटर) देवेंद्र कौर (प्रिंसिपल किड्स प्राईड) शोराब अली (एम डी मम्मन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड) ने अदा की!
आज सातों बच्चों में से
दीनी इदरा स्कूल की 8th क्लीस की विनर स्टूडेंट तूबा तसनीम के नाम की
DRM के अध्यक्ष नसीम नबी ने की!
श्री नबी के कार्यक्रम का समापन करते हुए स्कूल के टीचर्स और पेरेंट्स को ट्रॉफी देकर शुक्रिया अदा किया!
प्रोग्राम की रूपरेखा महबूब सर ने तैयार की! इस मौके पर सभी स्कूल के टीचर्स बच्चों के पेरेंट्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे!