भारत सकंल्प यात्रा आयोजन में पात्रो को उज्जवला योजना वितरित!
CRS तिलहर-भारत सरकार अनेक अहम योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारत संकल्प यात्रा आज तिलहर नगर पहुंची! पालिका प्रागंण में आयोजित सकंल्प यात्रा के दौरान इससे सम्बन्धित क्वीज पहेली में प्रश्नो का सही और समय पर उत्तर देने वाले युवा को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिधायक श्रीमती सलोना कुशवाह ने उपहार देकर सम्मानित किया! उज्जवला योजना के पात्रो को बिधायक श्रीमती सलोना कुशवाह ने अपने हाथो गैस सिलेन्डर, चूल्हा सहित सेट वितरित किए!
इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में बिधायक श्रीमती सलोना कुशवाह, संजय पाठक, सभासद सुशील सिंह, तहसीलदार जय प्रकाश यादव, नायव तहसीलदार जगत मोहन जोशी तथा अधिशासी अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद जनमानस को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में बिस्तार से बताया! अपने अपने व्यक्तव्य में जनमानस को जागरुक करते हुए उन्होने बताया कि सरकार, बच्चो, बूढ़ो, युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रख कर अपनी योजनाओं को उन तक पहुंचाने को प्रयासरत है!
प्राहंण में लगे योजनाओं के स्टालो पर इस बीच लोगो ने योजनाओं के आधार पर जानकारी भी ली तथा ऑनलाईन भी कराया!
समय से आरंभ हुए भारत संकल्प यात्रा आयोजन में बिधायक श्रीमती सलोना कुशवाह, तहसीलदार जय प्रकाश यादव, अधिशासी अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा, नायव तहसीलदार जगत मोहन जोशी, व्यापार मंण्डल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रवि, संजय पाठक, श्रीमती सविता शर्मा, नगर पालिका के समस्त सम्मानित कर्मचारी व नगर के समस्त सम्मानित सभासद मौजूद रहे!