चोरों ने खेतों से झटका मशीन व बैटरी चुराईं।
गदागंज थाना क्षेत्र में एक ही रात में चार किसानों के खेतों में आवारा पशुओं से गेहूं की फसल को बचाने के लिए लगाई गई झटका मशीन व बैटरी चोरों ने किया चोरी थाना क्षेत्र के निवासी पूरे सुबेदार मजरे धूता में अज्ञात चोरों द्वारा आवारा जानवरों से बचाने के लिए लगाई गई झटका मशीन व बैटरी चुरा लिया पीड़ित शत्रोहन,बब्लू,गौरीशंकर ने गदागंज थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर गुहार लगाई है वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का गदागंज पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा स्थानीय लोगों द्वारा गदागंज
पुलिस पर सवालिया निशान उठ रही है आखिर क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों पर अंकुश कब लगेगा पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT