गुर्जर क्रिकेट एकेडमी ने आखिर में क्रिकेट मैच मुकाबला जीत लिया!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-सूरज कांति गुर्जर क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का फाइनल मुकाबला, गुर्जर क्रिकेट एकेडमी बनाम एनएमसी क्लब बरेली के मध्य खेला गया! टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी गुर्जर क्रिकेट एकेडमी फाइनल मुकाबला 18 ,18 ओवर का खेला गया! पहले बल्लेबाजी करते हुए गुर्जर क्रिकेट एकेडमी ने 190 रन बनाए! गुर्जर क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही!
6 रन पर दो विकेट, उसके बाद आए बल्लेबाज पार्थ पलावत 48 रन, अंकित 77 रन, जिसमें उन्होंने 9 छक्के लगाए, माधव 35 रन सहित 5 छक्के, दादर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के जवाब में खेलने उतरी एनएमसी क्लब बरेली मात्र 116 पर ऑल आउट हो गई! इस तरीके से गुर्जर क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को बेहद आसानी से मुकाबला जीत लिया! 74 रन से गुर्जर एकेडमी की तरफ से ऋषभ चौधरी दो विकेट दिलशाद खान 4 विकेट पार्थ पलावत 2 विकेट लेने वाले सबसे सफल गेंदबाज रहे फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे अंकित को टूर्नामेंट,
डायरेक्टर अभय सिंह गुर्जर ने ₹500 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि वरुण यादव ब्लाक प्रमुख, गुर्जर क्रिकेट एकेडमी के कप्तान अपूर्व भदौरिया को विजेता ट्रॉफी व 25000 रुपए देकर सम्मानित किया! उप विजेता रही एनएमसी क्लब बरेली सुनील शर्मा जी ने ट्रॉफी देकर व 11 हजार नगद धनराशि देकर सम्मानित किया!
इस टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज लीग मैचों में एकांश यादव रहे वही सबसे सफल बेहतरीन फील्डर आकाश शर्मा रहे बेहतरीन बल्लेबाज अनुज गुप्ता रहे इस टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी अनुज गुप्ता मैन ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया फाइनल मुकाबले के बाद गुर्जर क्रिकेट एकेडमी के कोच अभय सिंह गुर्जर ने वरुण यादव सुनील शर्मा संजीव गुप्ता अमर बहादुर अरविंद कुमार शैलेंद्र शर्मा जलालुद्दीन अनुज सिंह प्रदीप गुप्ता विवेक शर्मा कुलदीप मिश्रा जी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गुर्जर क्रिकेट एकेडमी की जीत पर सभी आए हुए सम्मानित अतिथि गण लोगों ने प्रशंसा की खेल की सराहना की इस टूर्नामेंट की तारीफ की और निरंतर इसी तरीके से खेल आयोजन होते रहे!