CRS NEWS कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में स्वाट, सर्विलांस व अहीरौली बाजार की संयुक्त पुलिस टीम ने 1लाख 54 हजार नकद ,एक सोने की अंगूठी ,बाली, झुमका ,मंगल सूत्र ,लाकेट , चेन,व चाँदी का एक जोड़ा कड़ा ,एक जोड़ी पायल के साथ तिनहवा पुलिया स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ़्तार किया जमातालसी लेने पर तीन मोबाईल फोन मिला अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आरी, छिन्नी व पेचकश बरामद हुआ आपको बतादें पूर्व में अभियुक्त अपनी पूरी सजा काट कर तीन वर्ष के बाद जेल से बाहर आया है इसका लम्बा आपराधिक इतिहास है इस पेशेवर चोर द्वारा ज्यादातर अकेले चोरी इसलिये किया जाता था कि चुराई गयी रकम में किसी को हिस्सा न देना पड़े आपको बतादें अभियुक्त ज्यादा चोरियां अपने गांव में ही बंद घरों में करता व पुलिस के आने पर अपनी पैनी निगाह रखता था पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया चोरी की सामान अपनी पल्सर मोटर साईकिल से नेपाल में बेचकर महंगी फोन खरीदता था साथ ही नेपाल के काशीनों में जुवा खेलता था अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया बरामदगी व गिरफ़्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Chief Editor
Managing Director