रायबरेली गदागंज
गदागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता पांच माह पूर्व गायब हुई मोटर सायकल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल
रायबरेली गदागंज थाना प्रभारी राकेश चन्द्र आनंद के प्रयास से पुलिस को मिली बडी सफलता जानकारी के अनुसार गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहर शर्की गांव में एक तिलक समारोह कार्यक्रम से 25 फरवरी को मोटर सायकल चोरी हो गई थीं जो की मोटर सायकल स्वामी राजेश सिंह पुत्र सहदेव सिंह निवासी मनिहर शर्की के द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी वही गदागंज पुलिस ने तहरीर के अधार पे मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया था वही संदिग्ध व्यक्ती वाहन, तलाश वाहन वांछित अभियुक्त अभियान के अन्तर्गत गदागंज पुलिस टीम दौरा देर रात मखदूमपुर चौकी क्षेत्र के मेन रोड से ग्राम बाग का पुरवा जाने वाली नहर की सड़क से 200 मीटर के पास से समर बहादुर यादव पुत्र राम मनोहर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी सैदलीपुर मजरे नसीरनपुर थाना गदागंज को एक स्प्लेंडर मोटर सायकल गाड़ी नंबर UP 33 CA 7782 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी राकेश चन्द्र आनंद, उप निरीक्षक रवि कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राधे कृष्ण पांडे, का, स्वतंत्र यादव, का,विचित्र कुमार, का, विवेक कुमार,
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT