CRS NEWS रायबरेली, 29 जुलाई 2024 सहायक श्रमायुक्त आर०एल० स्वर्णकार ने बताया है कि श्रम विभाग, रायबरेली के कार्यालय को भवन संख्या- एच०आई०जी० 391, इन्दिरानगर, रायबरेली से अपरिहार्य कारणोंवश, भवन संख्या-1013/19, गांधीनगर, निकट मनका सिनेमा, रायबरेली, में स्थानांतरित कर दिया गया है।
श्रम विभाग, रायबरेली के स्थानांतरित किए जाने के अवसर पर लखनऊ से विशेष रूप से पधारे, श्रम विभाग के मण्डल के मुखिया, मधुर सिंह, अपर श्रम आयुक्त, लखनऊ मण्डल द्वारा नवीन कार्यालय परिसर का फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ करते हुए प्रवेश किया तथा नवीन कार्यालय परिसर में पारम्परिक रीति के अनुसार पूजा-अर्चना की गयी।
इस अवसर पर मधुर सिंह, अपर श्रम आयुक्त, लखनऊ मण्डल द्वारा श्रम विभाग, रायबरेली कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामना दी। उन्होंने निर्देश दिये कि वे जनपद रायबरेली के श्रमिकों के हितार्थ पूरी निष्ठा एवं तन्मयता से कार्य करें तथा ज़िले में श्रमिकों एवं औद्योगिक जगत के बीच सौहार्दपूर्व वातावरण बनाये रखने का प्रयास करें।
इस अवसर पर राकेश कुमार पाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कर्मचारी, सेवायोजक एवं श्रमिक संघो के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Chief Editor
Managing Director