
डलमऊ रायबरेली।
रिटायर्ड वनमाली को किया गया सम्मानित।
रायबरेली डलमऊ रेंज में वन माली के पद पर तैनात रहे केदारनाथ अपने पद का निर्वहन करते हुए सेवाकाल का समय समाप्त होने पर नौकरी के दिन पूर्ण हो जाने पर वह दिनांक 31-07-20240 दिन बुधवार को रिटारमेंट हो गए वन कर्मी के विदाई समारोह के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का अयोजन किया गया जिसमें आए हुए अतिथियों ने रिटायर्ड वनमाली को फूल माला पहनाकर विदाई दी इस अवसर पर डलमऊ वन रेंजर, वन दरोगा रजनीश , वन दरोगा रमेश,राकेश कुमार, गदागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार सिंह मौजूद रहे।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT