महिला ने सुनाई पुलिस अधीक्षक को यौन शोषण की दर्द भरी दास्तान!
CRS शाहजहाँपुर-दबंग व्यक्ति से यौन शोषित महिला, इंसाफ के लिए पुलिस थाने से लेकर आला अधिकारियों की चौखटो पर चक्कर लगा कर दर दर भटक़ रही है! बामुश्किल पुलिस अधिक्षक के समक्ष प्रस्तुत हो तहरीर दी और महिला ने रोते बिलखते अपनी दर्द भरी दास्तान सुनाई!
मामला जैतीपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ रहने वाला मेडीकल स्टोर स्वामी ब्रह्मानंद शर्मा, विगत 3 वर्षो से थाना तिलहर क्षेत्र की महिला को पत्नि बना कर रखता आ रहा है और साथ ही अपनी और अपने परिवार की जरुरतो को पूरा करने के लिए महिला के पैसो को खर्च करता आ रहा है!
दरअसल पीड़ित महिला, मेडिकल स्टोर पर अक्सर दवाई लेने आती रहती थी और इससे मेडिकल स्वामी ब्रह्मानंद की, महिला से जान पहचान हो गई और इस जान पहचान के चलते मेडीकल स्वामी ने महिला को अचानक एक दिन अपने घर बुलाया जहाँ मेडीकल स्वामी ने महिला के साथ योन शोषण किया!
पीड़ित महिला ने मेडीकल स्वामी पर आरोप लगाया कि पहले उसने मुझे पत्नि बना कर रखा और फिर साथ में भूखंण्ड खरीदा तथा उसके बाद लगाता ब्लेकमेल करने लगा! आए दिन रुपयों की मांग पूरी न करने से गुस्साए परिवार ने घर में बुला कर योन उत्पीड़न करते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है!
जैतीपुर थाना क्षेत्र के गावं भगवान पुर भगवानझेड़ा निवासी दबंग मेडिकल स्वामी ब्रह्मानंद पुत्र सोहनलाल ने महिला को पत्नि मानने से इंकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है! पीड़ित महिला इंसाफ के लिए पुलिस थानो के चक्कर काट कर दर दर भटक रही है बामुश्किल महिला पुलिस अधिक्षक के समक्ष उपस्थित हुई और उसने अपनी दर्द भरी दास्ताँ सुनाई! पुलिस के आला अधिकारी की चौखट से उसे आश्वासन तो मिला परन्तु उसके साथ इंसाफ होगा यह कहना मुश्किल है!