राष्ट्रीय राज मार्ग पर घंटो लगा जाम, दूर खड़ी पुलिस बनी रही मूक दर्शक!
CRS शाहजहाँपुर-NH2/30 पर बंथरा स्थित रोहिलखन्ड में तगड़ा जाम लग गया! अस्तव्यस्त ट्रैफिक देख आसपास के ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया! पुलिस को सूचित किया गया! सकर्ल अधिकारी अपना फर्ज तत्काल निभाते हुए मैके पर पुलिस बल को भेजते जरुर हैं परन्तु पुलिस बल के जबान होमगार्डो के साथ जाम प्वाईंट से लगभग 2 किलोमीटर दूर खड़े नगरियाँ चोकी पर छोड़ कर गप्पे लड़ाते नज़र आए!
NH24/30 फोर लेन मार्ग पर तेजी से मरम्मत कार्य चल रहा है! फरीदपुर स्थित टोल प्लाजा शुरु होने के बाद मेकप के तौर रोड पर आखिरी लेयर तथा जहाँ कहीं खराब, उसे सुधारने का कार्य चल रहा है! एक साईड बंद कर दूसरी साईड पर काम करने के लिए जहाँ डिवाईडर अहम रोल अदा कर रहा है तो वहीं, कहीं भी ट्रैफिक कन्ट्रोल सूचक न होने के कारण वाहनो को दिशा निर्देश नही मिल पा रहे हैं जिससे एक कतार में हाईवे पर चलने वाला ट्रैफिक, जाम की भयंकर स्थिति पैदा कर रहा है जिसे खुलवाने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ रही है!
सबसे बड़ी बात यह कि सड़क पर चल रहे इस कार्य को समय से निपटाने के लिए भले ही मशीनरी के साथ लेवर काम कर रही हो परन्तु ट्रैफिक को गाईड करने के लिए न तो कार्यदयी संस्था का कोई आदमी नजर आ रहा है और न ही स्थानीय पुलिस का! जा लगने पर स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचती तो जरुर है लेकिन काफी दूर खड़े रह कर गप्पे लड़ाती नज़र आती है!