पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी ने मरीजो को फ्रूट बाट कर मनाया जन्म दिन और गांधी जैंयती!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर के समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, मोबीन अहमद ने इस बार अपना जन्म तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो के साथ मनाया! इस मौके उन्होने मरीजो को फल/फ्रूट भी वितरण किया!
2 अक्टूबर माहत्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के दिन के मौके पर इत्तिफाक से मोबीन अहमद का भी जन्म दिन पड़ा जो इस बार उन्होने जहाँ गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रो पर माल्यार्पण कर दोनो का जन्म दिन मनाया तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर वहाँ भर्ती मरीजो के हालचील पूंछते हुए उन्हे फल/फ्रूट वितरण करते हुए अपन जन्म दिन सादगी के साथ मनाया! इस मौके पर उनके साथ पूर्व सभासद सादिक अंसारी, सहित दर्जनो समर्थक मौजूद रहे!