CRS NEWS रायबरेली: आज शहर के सबसे व्यस्त बाजार, सुपर मार्केट स्थित एक कॉम्पलेक्स में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लोअर ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक चप्पल और जूतों के शोरूम में लगी, जहां से धुआं पूरे कॉम्पलेक्स में फैल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और दुकानदार मौके पर अफरातफरी में अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खाली करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग से निकले धुएं के कारण पूरे परिसर में घुटन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसी कॉम्पलेक्स में स्थित केनरा बैंक के कारण स्थिति और गंभीर हो गई, जब किसी ने अफवाह फैला दी कि बैंक में भी आग लग गई है। इससे लोगों में और अधिक डर पैदा हो गया।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दमकल कर्मियों की तेज़ी और सूझबूझ से आग को समय रहते काबू में कर लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस के सिंह ने बताया कि आग केवल जूतों के शोरूम तक सीमित थी और किसी अन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं हुआ है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, आग संभवतः शोरूम में रखे जूते-चप्पलों के केमिकल से लगी थी। दमकल विभाग की तत्परता और कुशलता के कारण बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि शोरूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।
CORRESPONDENT
RAEBARELI