ऊंचाहार, शोभित कौशल के परिवार से मिले कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह भाजपा पे साधा निशाना, कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम
रायबरेली कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के मदारीगंज निवासी शोभित कौशल की अपहरण कर हत्या कर देने की सुचना पर घर पहुंचकर परिजनों से गहरी शोक संवेदना व्यक्त की एवं मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की|श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है,अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं|अपहरण करने के बाद जिस तरह शोभित की निर्मम हत्या की गयी उसकी जितनी निंदा की जाये कम है|मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये मुआवजे के रूप में दिया जाये एवं अपराधियों पर कड़ी से कड़ी से कार्यवाही की जाये|मैं पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ हूँ,पीड़ित परिवार के हर निर्णय में परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करूँगा|इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है,पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए|
इस अवसर पर ऊंचाहार ब्लाक अध्यक्ष शम्भू पाल,जिला सचिव शैलेन्द्र सिंह,मो.शाजू नकवी,अनुज सिंह,रामदत्त पांडेय,बादल सिंह,सुरेश मौर्या,पप्पू मिश्रा,गोलू अग्रहरि,रवि सिंह,राकेश यादव
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT