CRS NEWS रायबरेली: रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव में पुलिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और उसके साथियों ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि उन्हें थाने में बुलाकर उनके कपड़े उतरवाए गए और थर्ड डिग्री देकर प्रताड़ित किया गया। आरोप यह भी है कि थानाध्यक्ष ने उन्हें थूक चटवाने के साथ ही उसका वीडियो भी बनाया और शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक, बिना अनुमति के मेले का आयोजन किए जाने के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और उनके साथियों को थाने बुलाया था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि थाने में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और अमानवीयता की हदें पार की गईं। इसके विरोध में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघ ने भी कड़ी नाराजगी जताई है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रायबरेली एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सीओ सलोन प्रदीप कुमार को इस मामले की जांच सौंपी गई है, और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
CORRESPONDENT
RAEBARELI