रायबरेली ।सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद रायबरेली की मासिक बैठक विक्रमाजीत सिंह जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज रायबरेली मे संपन्न हुई। जिसमें जनपद के कोषाध्यक्ष बालकृष्ण चौधरी ने 2022 से अब तक सेवानिवृत शिक्षकों के जीवन बीमा धनराशि विभाग से प्राप्त न होने का मुद्दा उठाया और कहा कि किस स्तर से भुगतान रुका हुआ है ।साथ ही वरिष्ठ सेवा निवृत शिक्षकों के सम्मान समारोह आयोजित करने पर चर्चा परिचर्चा हुई। जिसका उत्तर जिला अध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह ने देते हुए कहा की आप सब संगठन पर पूर्ण विश्वास रखें। शिक्षकों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए संगठन दृढ़ संकल्प है ।जो समस्याएं हैं उच्च अधिकारियों से मिलकर उनका शीघ्र निदान कराया जाएगा । जनपदीय महामंत्री, गणेश बखश सिंह ,करुणा शंकर त्रिवेदी, राम सजीवन त्रिवेदी, राम विकास, सुरेश प्रताप श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद साहू ,मोहम्मद अयूब खान, निर्मला देवी, अच्छे खान, विजय कुमार ;कृष्ण नारायण पांडे, मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने अपने विचार साझा किया। करुणा शंकर ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT