प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद जुबैर ने प्राथमिक विद्यालय कमालुद्दीनपुर कान्हयपुर एवं पृथ्वीपुर का किया निरीक्षण
सलोंन रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद जुबैर ने प्राथमिक विद्यालय कमालुद्दीनपुर कान्हयपुर एवं पृथ्वीपुर का किया औचक सपोर्टिव सुपरविजन कर वहां की शैक्षिक व्यवस्था को परखा और शिक्षकों को दिया शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश। सभी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षक डायरी का नियमित पूर्ण करना, शिक्षक संदर्शिका का उपयोग, टीएलएम के माध्यम से कक्षा शिक्षण, निपुण विद्यालय कार्य योजना ;बुक बैंक की पुस्तकों का उपयोग तथा खेल सामग्री का प्रयोग, नैट एवं सैट परीक्षाओं की तैयारी हेतु उचित दिशा निर्देश दिए ।प्राथमिक विद्यालय कमालुद्दीनपुर में कक्षा 4 के अंश द्वारा सुंदर आकृति बनाने पर उसे शाबाशी दी साथ ही नैना, माही, काजल, अनामिका दिव्यांशु से भाषा शिक्षण के प्रश्नोत्तर किए सटीक उत्तर मिलने पर उन्हें शाबाशी दी। कक्षा 1 व2 के बच्चों में भाषा शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। कक्षा 2 के छात्र सतीश द्वारा जोड़ घटाने के प्रश्नों के सही उत्तर मिलने पर उसे भी शाबाशी दी । इसके बाद कान्हयपुर विद्यालय पहुंचे वहां पर शिक्षण व्यवस्था देखी ।छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालयी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर का पर्यवेक्षण कर यहां की शैक्षिक स्थिति से रूबरू हुए। यहां पर 100 के सापेक्ष 87 बच्चों की अच्छी उपस्थित पर प्रधानाध्यापक रमेश बहादुरसिंह को शाबाशी दी। विद्यालय का सुंदर प्रवेश और स्वच्छ स्वच्छ वातावरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए किचन गार्डन क भी अवलोकन कर यहीं पर चल रही न्याय पंचायत बरवलिया की शिक्षक संकुल मासिक बैठक में भी प्रतिभाग कर उपस्थित शिक्षकों को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमें नवीन चुनौतियों का सामना करते हुए निपुण लक्ष्य प्राप्त करना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए विद्यालय कार्य योजना के साथ-साथ लक्ष्य निर्धारण कर शिक्षण कार्य करने पर विशेष जोर दिया। शिक्षक संकुल के शिक्षक अरुण कुमार, अजय कुमार मिश्र, मोहम्मद सिद्दीक खान ,अंकित यादव, अमिताभ त्रिपाठी, अनीता, माखन सिंह ,अमरेश बहादुर सिंह, अभिषेक तिवारी ,सुरेश चंद्र यादव ,मानसिंह आदि ने शैक्षिक समस्याओं पर चर्चा की। डायट प्रवक्ता ने बताया कि सीमित संसाधनों में हमें बेहतर से बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार कर शिक्षण कार्य करना होगा। संकुल बैठक में सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई और अपने अनुभव साझा किये।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT