पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
बगहा, सलोन। दिनांक 20 नवंबर 2024 (बुधवार)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगहा सलोन, रायबरेली। आज विद्यालय परिसर में शैक्षिक सत्र 2024 – 25 में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी विंग के विजेताओं, उपविजेताओं तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खेल-प्रतिभागी बच्चों को विभिन्न पदकों से अलंकृत किया गया। इस ‘इंटरहाउसेज’ खेल प्रतियोगिता के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह,मुख्य अतिथि श्री देवेश चौधरी, सब-इंस्पेक्टर बगहा क्षेत्र, के स्वागत एवं बैज अलंकरण के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने 25 एकल स्पर्धा वाले खेलों के लिए 50(पचास) उपविजेताओं तथा विजेताओं को मेडल प्रदान करते हुए नन्हें-मुन्नों को संबोधित किया और बताया कि पढ़ाई के साथ ही साथ खेल-कूद में भी शामिल रहना जरूरी है। उन्होंने ने कहा कि खेल में रुचि रखने वाले बच्चे प्रसन्नचित और स्वस्थ रहते हैं,जो कि उन्हें अच्छा विद्यार्थी बनाने में सहायक होते हैं। उक्त अवसर पर उपस्थित, विद्यालय की प्रधानाचार्या जी के द्वारा मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT